116 के पास हो रहे सीपेज को ठीक कराने का दिया अभियंता दल को निर्देश सलखुआ सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध का दौरा कर 116.20 एवं 117.15 के बीच गोरदह चौराही के पास तटबंध के बाहर हो रहे सीपेज का निरीक्षण किया. वहांं मौजूद अभियंता दल से समस्या की जानकारी लेकर अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र के लोगो को ढाढस बंधाया. विधायक ने मोबाइल पर संबंधित उच्च पदाधिकारियों से संपर्क कर इसे संज्ञान लेने को कहा. उन्होंने पूर्वी तटबंध पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. मौजूद अभियंता दल में पूर्वी कोसी तटबंध प्रमंडल कोपरिया के सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि सीपेज की सूचना मिलने के साथ ही हमलोग इसके ट्रीटमेंट में जुट गए हैं. जिसको ठीक करने की दिशा में फिल्टर मेटेरियल से वेल बनाया गया है. अभियंता दल ने बताया कि सीपेज करना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. तटबंध के एक तरफ ज्यादे पानी का दबाव दूसरे तरफ पानी का नही होने पर सीपेज का होना स्वाभाविक है. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. चिंता की कोई बात नही है. वैसे ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. विधायक ने गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर वे नजर रखे हुए हैं. बढ़ से उत्पन्न समस्या के निदान के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोसी तटबंध के अंदर बिजली की जो समस्याएं हैं वह काफी जटिल है. इन समस्याओं को विधानसभा में उठाकर हर संभव दूर करने का प्रयास करेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण व कोसी तटबंध के अंदर विद्यालय की समस्या को लेकर विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर इन समस्याओं को दूर करने की बात कही. मौके पर प्रिंस कुमार, खुशीलाल भगत, दिनेश यादव, भोगी सहनी, जयकांत राज, नीतिश सिंह, विमल यादव, अविनाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है