22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया विभिन्न सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधायक ने किया विभिन्न सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

सुविधाओं को मिल रहा विस्तार, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत हो रहा सड़क निर्माण सहरसा . मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत रविवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक डॉ आलोक रंजन ने विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया. बीते दिनों विधायक आलोक रंजन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी. जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया है. इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी. इन सड़क मार्गों में एसएच से परसाहा, कहरा घनश्याम झा के घर से सियाराम महतो के घर होते बाबा बुल्केश्वर मंदिर, बनगांव मंजूरी खां के आर से मोहन ठाकुर के घर भाया सीता देवी पोखर से लक्ष्मीनिया घाट, फुनगी बांध से मिसिंग लिंक, एसएच 22 से मुरली ठाकुरबाड़ी, सहरसा सोनवर्षा रोड से धकजरी गांव से भरौली, पटुआहा एनएच 107 तिलावे पेट्रोल पंप से पटुआहा पीएमजीएसवाय तक कुल सात पथ शामिल हैं. शेष सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते विधायक ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा. सहरसा के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा. इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला. मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को सुविधा मिलेगी. सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने विधायक डॉ आलोक रंजन को धन्यवाद दिया. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव झा, कहरा मंडल अध्यक्ष अभिलाष कुमार, जिला पार्षद विनीत कुमार सिंह, पुनिल सिंह, मुखिया ददन महतो, गौरव मिश्रा, मोहन ठाकुर, अरुण झा, संतोष झा, पप्पू मिश्र, मिस्टर खां, मिहिर झा, मनोरंजन खां, बेचन झा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा मिश्रा, इंदु साह, कुमार श्वेतांबर उर्फ गोलू, रंजीत सिंह बबलू, सुमित सिंहा, सुमन कुमार चौधरी, खेलन झा, मुकेश कुमार, पंकज सिंह, सहायक अभियंता विक्रांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 32 – पथ का शिलान्यास करते विधायक व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें