Loading election data...

विधायक ने जनसंपर्क कर बतायी सरकार की उपलब्धि

विधायक ने जनसंपर्क कर बतायी सरकार की उपलब्धि

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 6:01 PM

सत्तरकटैया. स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह ने रविवार को लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धि बतायी. प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र दास के नेतृत्व में उन्होंने बिहरा, पटोरी, पंचगछिया पंचायत में कई लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार बिहार की विकास के लिए दिन रात काम करती है. बिहार को शक्तिशाली व समृद्ध बनाने का काम किया है. महिषी के विधानसभा प्रभारी प्रदेश जदयू महासचिव प्रो रामप्रवेश पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार में सड़क का जाल बिछाया गया. कोने-कोने में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवायी गयी तथा त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव में एकल पद पर आरक्षण देकर समाज के वंचित वर्गो को उस पद पर आसिन करवाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों को लोगों के बीच में जाकर बतायें. इस मौके पर जदयू नेता रंजीत सिंह बबलू, दिनेश पासवान, श्रीकांत झा, मनोज साह, जगदीश क्रांति, मनीष महतो, दिलीप शर्मा सहित कई मौजूद थे. …………………………………………………………………….. पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव को लेकर बैठक 29 को सत्तरकटैया . पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव को लेकर 29 अक्तूबर को काली स्थान चबूतरा पर बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन, कोसी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा, संरक्षक प्रवीण आनंद सहित विभिन्न दल के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version