आठ लाख का मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी, अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज

आठ लाख का मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी, अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:40 PM

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें करीब आठ लाख रुपया के मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के गायब होने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया है. मामला ई कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी हब से संबंधित है. आरण निवासी सचिदानंद कुमार ने बताया कि कंपनी फ्लिपकार्ट के लॉजिस्टिक्स पार्टनर के रूप में काम करते हैं. ग्राहक द्वारा अस्वीकृत या रद्द किया गया सामान को सहरसा से हाजीपुर के वेयरहाउस में वापस भेजा जाता है. पिछले अगस्त से नवंबर के बीच 45 शिपमेंट्स ट्रांजिट के दौरान गायब हो गया है. जिनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य उपकरण था. इन सामानों की कीमत करीब आठ लाख रुपया है. कंपनी ने सामान की ढुलाई के लिए पाटलिपुत्र लॉजिस्टिक्स नामक थर्ड-पार्टी फर्म से समझौता किया था. लेकिन यह सामान हाजीपुर के वेयरहाउस तक नहीं पहुंचा. सचिदानंद ने आरोप लगाया कि ट्रांजिट के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन उपकरणों की चोरी की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. डीलर की पत्नी ने थाने में दिया आवेदन, लगाया गाली-गलौज कर छिनतई का आरोप महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड के काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा गांव में शनिवार की रात गाली गलौज करते मारपीट कर आठ हजार पांच सौ रुपये छीनने का आरोप लगाते पीड़ित योगेंद्र रजक की पत्नी आशा देवी ने काशनगर थाना में आवेदन दिया. उन्होंने स्थानीय निवासी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर केसरी व चंदन केसरी सहित करीब दस व्यक्ति के खिलाफ जाति सूचक गाल- गलौज एवं मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाया है. योगेंद्र रजक ने बताया कि अपने चचेरा भाई से मिलकर अपने घर वापस आने के क्रम में नामजद व्यक्ति द्वारा उन्हें घेरकर शर्ट के आगे वाला पॉकेट में दोनों हाथ डालकर खींच लिया. इस दौरान मेरा शर्ट भी फार दिया एवं रुपया भी ले लिया. इस संदर्भ में काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version