मोबाइल बना आधार, महिला हुई प्रेमी संग फरार
मोबाइल बना आधार, महिला हुई प्रेमी संग फरार
60 हजार के जेवरात और 55 हजार नगदी लेकर महिला भागी बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र से फिर एक महिला अपने पति की आंखों में धुल झोंककर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी है. घटना तब हुई जब पति मजदूरी करने चिमनी पर गया हुआ था. शाम को घर लौटने पर पत्नी की काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर मजदूर पति हरीकिशोर कुमार ने थाना में आवेदन देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है. हालांकि पति ने उसके प्रेमी की पहचान नहीं करते हुए उसका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है. जिसके माध्यम से पुलिस प्रेमी की पहचान कर सके. मामला थाना क्षेत्र के सरबेला गांव का है. जहां एक महिला के मोबाइल पर किसी अन्य नंबर से बार-बार फोन आया करता था. गुरुवार को दिन में जब मैं घर से बाहर थाना से दक्षिण एक चिमनी पर मजदूरी करने गया था तो मेरी पत्नी और मेरी मां घर में थी. कुछ देर बाद मेरी मां खेत निकल गयी. इसी बीच मेरी पत्नी घर को सूना देख बक्से से करीब साठ हजार के जेवरात और करीब पचपन हजार नकदी लेकर निकल गयी. मैंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हुई. फिर मैंने इधर उधर सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की. पता नहीं चलने पर शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर अपने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है