सहरसा-मानसी रेलखंड पर शुरू हुई माॅनसून पेट्रोलिंग

सहरसा-मानसी रेलखंड पर शुरू हुई माॅनसून पेट्रोलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 9:12 AM

सहरसा: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण इसका असर रेल परिचालन पर न हो. इसके लिये रेल मंडल ने रेलवे ट्रैकों पर माॅनसून पेट्रोलिंग की शुरुआत कर दी है. सहरसा-मानसी सहित रेल मंडल के प्रमुख रेलखंडों पर पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार निगेहबानी रखी जा रही है. इस कार्य में गैंगमैनों की भी तैनाती की गयी है. जिन्हें रेलवे की ओर से सभी साज सामानों के साथ लैस किया गया है.

नेपाल से आने वाली नदियों पर नजर :

सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने बताया कि नेपाल से बिहार में प्रवेश करने वाली नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. बारिश के कारण रेल पुल व रेलवे ट्रैक पर किसी तरह का असर नहीं हो. इसके लिये विभिन्न स्टेशनों पर स्टोन चिप्स व बोल्डर गिराये गये हैं. जिन्हें ट्रैकों के धंसने की स्थिति में ऑन स्पॉट रवाना किया जा सकेगा. सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट पर सबसे ज्यादा नजर रखी जा रही है. जिससे यहां पर किसी तरह की समस्या नहीं झेलनी पड़े. मालूम हो कि कोसी, गंडक आदि नदियां के विकराल रुप कई बार ट्रेनों के परिचालन को बाधित करती है. खासकर कोसी नदी पर नजर रखने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version