Loading election data...

रेलवे ट्रैक पर पानी ना आये, माॅनसून पेट्रोलिंग रख रही नजर

रेलवे ट्रैक पर पानी ना आये, माॅनसून पेट्रोलिंग रख रही नजर

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 5:48 PM

मौसम विभाग से रेलवे ले रही 24 घंटा अपडेट मॉनसून के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने उठाये कई एहतियाती कदम सहरसा. माॅनसून के दौरान होने वाली भारी बारिश के कारण खास कर उत्तर बिहार में कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी आ जाने व कई स्थानों पर पुलों पर बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण रेल परिचालन बाधित होने की संभावना रहती है. इसी के मद्देनजर माॅनसून के दौरान होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गये हैं. ताकि बाढ़ की स्थिति में जब रेल परिचालन बाधित हो तो जल्द से जल्द परिचालन को पुर्नबहाल किया जा सके. खास बात यह है कि बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक पर पानी न जमा हो, इसके लिए माॅनसून पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है, जो बारिश होने पर ट्रैक पर जमा पानी के बारे में संबंधित विभाग को सूचना दे सकेगी. जिससे परिचालन व्यवस्था बेहतर बनी रहे. क्रॉस ड्रेन की गयी है व्यवस्था बारिश के दौरान रेल पुलों अथवा रेलवे ट्रैकों के आसपास जलजमाव नहीं हो. इसके लिए समुचित प्रबंध किए गये हैं. साथ ही अधिकारियों की देखरेख में लगातार इसकी निगरानी भी की जा रही है. बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा चयनित स्टेशनों पर पत्थरों के बोल्डर, स्टोन डस्ट, सीमेंट की खाली बोरियां, बांस-बल्ली आदि पर्याप्त मात्रा में तैयार रखे गये हैं. सभी कल्वर्ट की सफाई की गयी है. साथ ही रेलवे ट्रैक पर पानी जमा नहीं हो, इसके लिए नियमित अंतराल पर क्राॅस ड्रेन की व्यवस्था की गयी है. सभी रेल पुलों पर बारिश के पानी के पैमाने के लिए डेंजर लेवल बनाये गये हैं. ताकि सुरक्षित रेल परिचालन के लिए तत्काल कदम उठाया जा सके. वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम कर रहा काम नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है. बारिश के दौरान जमा पानी को निकालने के लिए मोटर पंप आदि तैयार रखा गया है. इसके साथ ही पूरे माॅनसून के दौरान, रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए चलाये जाने वाले सामान्य पेट्रोलिंग के साथ ही माॅनसून पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. रेलवे ने बनाया सीधा मौसम विभाग से संपर्क बाढ़ की अद्यतन स्थिति के लिए राज्य सरकार के आपदा नियंत्रण कार्यालय से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम की जानकारी के लिए मौसम विज्ञान विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. ताकि भारी बारिश की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके और सही समय पर सभी एहतियाती कदम उठाया जा सके. कोर्ट माॅनसून के दौरान ट्रेन परिचालन बाधित न हो, इसके लिए रेलवे ने कई कदम उठाये हैं. क्रॉस ड्रेन सिस्टम व्यवस्था से लेकर मानसून पेट्रोलिंग तक की व्यवस्था करायी गयी है. ताकि किसी भी हाल में अधिक देर तक रेल पटरी पर पानी जमा ना हो सके. सभी संबंधित विभाग को पहले ही अलर्ट किया गया है. सरस्वती चंद्र, सीपीआरओ, हाजीपुर जोन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version