हवाई अड्डा सहित कई अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे मोर्चा शिष्टमंडल

कोसी विकास संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल सहरसा के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:17 PM

सहरसा. कोसी विकास संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल सहरसा के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे. पूर्णिया दरभंगा के साथ सहरसा हवाई अड्डा का सौंदर्यीकरण कराया जाना था. जहां सहरसा पिछड़ गया. हवाई अड्डे के साथ सहरसा में जाम की समस्या से बचने के लिए सहरसा का दोनों बस स्टैंड शहर से बाहर हो, रेल रैक प्वाइंट को शहर के बीचोंबीच से हटाया जाये, एसएफसी व एफसीआइ गोदाम को शहर से बाहर किया जाये, धर्म कांटा को शहर के मुख्य पथ से अलग किया जाये, मांस, मछली की दुकान को स्कूल कॉलेज के आस पास से हटाया जाये, गोशाला में गाय को ही रखा जाये, मत्स्यगंधा झील में एक पुल का निर्माण कराया जाये, दिवारी का टीवी टॉवर की क्षमता को बढ़ाया जाए, कोसी विकास प्राधिकार का पुनः गठन हो सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया जायेगा. कोशी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि सुंदर एवं समृद्ध सहरसा बनाने के लिए सफल प्रयास किया जा रहा है. सरकार से मिलकर इन मांगों को पूरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री से समय मिलते ही एक संगठन का शिष्टमंडल पटना जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version