24 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे मैट्रिक की परीक्षा शामिल
24 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे मैट्रिक की परीक्षा शामिल
कदाचार मुक्त माध्यमिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, छात्राओं के लिए बनाया गया 11 केंद्र, लगभग सात सौ वीक्षकों की होगी तैनाती सहरसा . आगामी सोमवार से 25 फरवरी तक संचालित होने वाली माध्यमिक परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा केंद्रों में वीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. इंटर की अपेक्षा माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रहने के कारण जिला मुख्यालय में 20 व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में तीन केंद्र बनाये गये हैं. कुल 23 केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया जायेगा. इन सभी केंद्रों पर 182 माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. जिनमें सिमरी बख्तियारपुर के तीन व जिला मुख्यालय के आठ केंद्रों को लड़कियों का केंद्र बनाया गया है. माध्यमिक परीक्षा में 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिनमें 11 हजार 476 छात्राएं व 12 हजार 803 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा परीक्षा के दौरान लगा रहेगा. परीक्षा केंद्र के दो सौ गज की दूरी तक भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहेगा. दो पालियों में आयोजित परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. वहीं परीक्षार्थियों को जूता पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वीक्षकों को दिया जायेगा पहचान पत्र सभी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर महाविद्यालय के शिक्षक वीक्षक नहीं होंगे. वीक्षकों को परीक्षा संचालन के लिए दिशा निर्देश के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है. डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षकों को एक कमरे से दूसरे कमरे जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करते पकडे़ जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी. वीक्षक भी अपने पास मोबाइल उपकरण परीक्षा के दौरान नहीं रख सकेंगे. उन्होंने बताया कि वीक्षकों को पहचान पत्र दिया जाएगा. पहचान पत्र वाले वीक्षक ही वीक्षण का कार्य करेंगे. वीक्षण कार्य में पांच सौ से अधिक शिक्षकों को लगाया जायेगा. सभी केंद्रों पर अतिरिक्त वीक्षक दिये जायेंगे. लड़कियों की परीक्षा के लिए बनाये गये 11 केंद्र कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें 11 केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर अधिक संख्या में महिला वीक्षकों की तैनाती के प्रयास किया गया हैं. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में बालिकाओं के लिए जिला स्कूल, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, रमेश झा महिला काॅलेज, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, रूपवती उच्च विद्यालय, विधि महाविद्यालय, एमएलटी काॅलेज के अलावे सिमरी बख्तियारपुर के सभी तीन केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, डीसी इंटर कालेज, हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर को केंद्र बनाया गया है. बालकों के लिए बनाये गये 12 केंद्र माध्यमिक परीक्षा को लेकर बालकों के लिए जिला मुख्यालय में 12 केंद्र बनाये गये हैं. जानकारी देते डीईओ ने बताया कि बालकों के लिए प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय, एकलव्य सेंट्रल स्कूल, पीजी सेंटर, परीक्षा भवन सभी तल, राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, बनवारी शंकर महाविद्यालय, इवनिंग कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर केंद्र बनाया गया हैं. परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए की गयी व्यवस्था कदाचार मुक्त माध्यमिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. खासकर लड़कियों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग घेराबंदी की व्यवस्था होगी. जहां प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों द्वारा जांच की जायेगी. वहीं अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी जांच के लिए कर्मियों की तैनाती होगी. इस परीक्षा में भी जूता मोजा पहनकर केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. साथ ही किसी भी तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है