आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख
आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख
मोहनपुर गांव में लगी आग, स्थानीय लोगों व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू नवहट्टा .प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व 10 में आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने से लगभग 10 लख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीडित जुबेदा खातून, मो सुल्तान, मो अशरफुल नदाफ, मो सहजाद, मो अजमेर, रेहाना खातून, मो नईम अख़्तर, मो मोकिम, भगवान ठाकुर के घर आग लगने से लाखों रुपये की संपति व नगदी राशि जलकर राख हो गयी. वहीं आग की चपेट में आने से कई पालतू जानवर व बकरी की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर दस में आग लगने से मिश्री रजक व रंजीत सिंह का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है