कर्नल के घर पांच लाख से अधिक की चोरी

कर्नल के घर पांच लाख से अधिक की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 8:41 AM

सत्तरकटैया: बिहरा थाना क्षेत्र के बरहसेर पंचायत स्थित मंझौल गांव में गुरुवार की रात चोरों ने ताला काट कर पांच लाख से अधिक की चोरी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, भारत चीन सीमा के पुंछ सेक्टर में पदस्थापित भारतीय सेना के कर्नल संजीव पांडे के घर में चोर मेन गेट का ताला काट कर घुस गया और चाबी से गोदरेज, अलमारी एवं बक्सा आदि को खोलकर करीब दस भर सोने व चांदी के जेवरात, बेशकीमती कपड़े, बर्तन आदि चोरी कर ली. दूसरे कमरे में कर्नल के पिता सेवानिवृत्त डाक सहायक ज्योतिष पांडे एवं उसकी पत्नी सोये थे. उन्हें भनक तक नहीं लगी.

मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे

कर्नल का दूसरा भाई राजीव पांडे प्राइवेट इंजीनियर है. सुबह होते ही गृहस्वामी ने कमरे एवं गोदरेज आदि का ताला खुला तथा सामान बिखरा पड़ा देखा तब पुलिस को सूचना दी. कर्नल ने चोरी की घटना की जानकारी दूरभाष से एसपी को दी. मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिहरा थाना क्षेत्र में बढ़ने लगी चोरी की घटना

बिहरा थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना में वृद्धि हो गयी है. लेकिन एक भी चोर नहीं पकड़ा गया है. गत माह 20 जून को पुरीख वार्ड नंबर 8 में चोरों ने एयरफोर्स में कार्यरत केशव कुमार मिश्र के सुनसान घर में ताला काटकर दो लाख से अधिक का सामान चुरा लिया. वहीं 21 जून को पटोरी वार्ड नंबर 13 में सीआईएसएफ कमांडेंट के घर चोरों ने ताला काटकर 60 हजार का जेवर चुरा लिया. घर के अन्य कमरे में सोया हुआ कमांडेंट के पिता अनंत नारायण सिंह के कमरे का कुंडी बाहर से लगा दी और रस्सी से बांध दिया. सुबह होने पर आवाज दी तब पड़ोसी ने आकर कमरा खोला. इस घटना का उद्भेदन करने खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया. लेकिन कुछ पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version