30 दिसंबर तक भाजपा जिलाध्यक्ष का होगा चुनाव सहरसा . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन पर्व कार्यशाला पटना में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यशाला से लौटने के बाद जिला सदस्यता प्रमुख डॉ शशिशेखर झा ने बताया कि देश स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान के बाद संगठन महापर्व अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर पचास सदस्य बनने के बाद बारह लोगों की बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा. जबकि 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा. जिला संगठन पर्व प्रभारी सह पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान के साथ दो सह जिला चुनाव सहयोगी मदन प्रसाद चौधरी व शिवभूषण सिंह को बनाया गया है. इसी तरह जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अनुशंसा पर सभी मंडल में संगठन महापर्व प्रभारी एवं दो मंडल महापर्व सहयोगी बनाया गया है. मंडल अध्यक्ष की अनुशंसा पर शक्ति केंद्र संगठन पर्व सहयोगी बनाया गया है. पूरे बिहार में संगठन की दृष्टि से भी विभाग में संगठन महापर्व अभियान के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. कोशी विभाग का दायित्व विधायक ई शैलेंद्र कुमार को, जबकि मिथिला विभाग का पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन को बनाया गया है. जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि सहरसा जिला समय पर बूथ मंडल एवं अध्यक्ष चुन लेगा. प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता प्रमुख डॉ शशिशेखर झा ने बताया कि जिला में ऑनलाइन प्राथमिक सदस्यता 55 हजार से अधिक एवं रसीद से 60 हजार सदस्य बनाया गया है. कुल मिलाकर जिला में एक लाख पंद्रह हजार सदस्य अभी तक बन चुके हैं. पिछली बार से चार गुणा से अधिक सदस्य बनाया गया है. इसी तरह सक्रिय सदस्य भी 18 सौ बन चुके हैं. जो पिछली बार से दो गुणा से अधिक है. उन्होंने बताया कि जिला सदस्यता अभियान सदस्य मदन प्रसाद चौधरी, मनीष कुमार, पंकज पाठक, सज्जन शर्मा, सीमा झा सदस्यता अभियान में लगे रहे. जबकि जिला सक्रिय सदस्यता अभियान में सिद्धार्थ सिंह सिद्धू एवं मनीष कुमार लगे रहे. उन्होंने इन के अलावे सदस्यता में लगे सभी बूथ शक्ति केंद्र एवं मंडल सदस्यता टीम को बधाई व शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है