डेढ़ लाख से अधिक की राशि की गयी जब्त

डेढ़ लाख से अधिक की राशि की गयी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 8:36 PM

सहरसा. लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिले के चारों विधानसभा में विभिन्न चेक पोस्ट पर कार्यरत स्टैटिक जांच टीम द्वारा 24 घंटे सघन जांच की जा रही है. साथ ही उड़नदस्ता दल द्वारा सभी संदिग्ध स्थलों पर सूचना मिलते ही जाकर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में सिमरी बख्तियारपुर के गोरा पुल के पास जो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में है, विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरेंद्र कुमार साह पिता अशोक साह जिला मधुबनी के पास कुल एक लाख 59 हजार 700 रुपया पाया गया. जब्त राशि के विरुद्ध कोई भी प्रमाणिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाने की स्थिति में स्टैटिक जांच दल द्वारा उड़दस्ता दल के माध्यम से संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा राशि की जब्ती की कार्यवाही की गयी. व्यय अनुश्रवण कोषांग नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एफएसटी दल के दंडाधिकारी शुभम वर्मा द्वारा राशि की जब्ती कर सिमरी बख्तियारपुर थाना में जमा करायी गयी. इसी के साथ आगामी दिनों में पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी परिस्थिति में मतदान को अप्रभावित रखा जायेगा व निष्पक्ष व सफल मतदान सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version