27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मां-बेटी की हुई मौत, कपड़ा फैलाने के दौरान हुआ हादसा

करेंट लगने से मां-बेटी की हुई मौत, कपड़ा फैलाने के दौरान हुआ हादसा

मां को बचाने में बेटी की भी गयी जान, नगर निगम क्षेत्र के सपटियाही वार्ड छह की घटना सहरसा . गुरुवार की देर रात्रि आयी तेज आंधी व बारिश से बिजली के खंभे से गिरे तार की चपेट में आने से शुक्रवार को मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना नगर निगम क्षेत्र के सपटियाही वार्ड छह में घटी. जब स्नान कर घर के बाहर लगे लोहे के अलगनी में दोपहर में कपडा फैलाने गयी अजय कुमार की 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी ज्योंही कपड़ा फैलाने लगी कि वह तेज करेंट की चपेट में आ गयी. मां को लगे करेंट को देख तत्काल वहां बगल में खड़ी 21 वर्षीय पुत्री खुशबू रानी ने देखा तो वह बचाने के लिए दौड़ी वह भी करेंट के चपेट में आ गयी. हो-हल्ला होने पर स्थानीय लोगों दौड़कर आये व दोनों मां बेटी को सदर अस्पताल लाये. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में हाहाकार मच गया. मृत किरण देवी के पति अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि आयी आंधी व बारिश से उनके घर के निकट लगे बिजली के खंभे का तार गिरकर घर के बाहर लगे लोहे की अलगनी पर अटक गया. जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. शुक्रवार की दोपहर में पत्नी स्नान कर जब बाहर लगी अलगनी पर कपड़ा फैलाने लगी तो वह करेंट के चपेट में आ गयी. मां को करेंट लगता देख उनकी 21 वर्षीय बेटी खुशबू रानी भी बचाने के लिए दौड़ी एवं वह भी करेंट की चपेट में आ गयी. हो-हल्ला होने पर स्थानीय लोग दौड़ कर पहुंचे एवं तार को हटाकर किसी तरह दोनों का जान बचाने का प्रयास किया. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें