29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में प्रेम प्रसंग में हुई मां-बेटी की हत्या, प्रेमी ने अफेयर के शक में भाई के साथ मिलकर किया मर्डर

सहरसा में मां-बेटी की चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी ने बताया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Bihar News: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित उचित नगर में प्राथमिक विद्यालय के खुले भवन में रविवार की सुबह मां-बेटी का शव मिला. दोनों की चाकू से गोद कर हत्या की गयी थी. परिजनों ने बताया कि मां-बेटी सुबह करीब चार बजे हर रोज की तरह फूल तोड़ने गयी थी. इसी दौरान अपराधियों ने चाकू गोद कर दोनों की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. देर शाम दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने कहा कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

फूल तोड़ने गयी थी मां-बेटी

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित उचित नगर निवासी विकास पोद्दार की पत्नी रिंकू देवी व उनकी पुत्री नैना कुमारी हर रोज की तरह फूल तोड़ने गयी थी. देर तक घर न लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. इसी बीच रिंकू देवी के बेटे को कुछ लड़कों ने बताया कि मां का शव स्कूल में पड़ा है. इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी स्कूल की ओर दौड़े.

परिजनों ने घटना की सूचना सदर थाना को दी. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि रिंकू देवी की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं बेटी की हत्या गला मरोड़कर की गई. घटनास्थल के पास पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद कर लिया है. जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम अपने साथ ले गई. सूचना पर एसपी हिमांशु भी घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी ली. देर शाम पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

प्रेम-प्रसंग में कई गई हत्या

एसपी हिमांशु ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की बातचीत घटना से पहले रात में कृष्णा कुमार के साथ हुई थी. पुलिस ने कृष्णा को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. कृष्णा ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए एक अन्य युवक राहुल कुमार का भी नाम बताया. राहुल कृष्णा का चचेरा भाई है.

चचेरे भाई के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

घटना के कारण के संबंध में कृष्णा कुमार ने पुलिस बताया कि मृतका रिंकु देवी से उसका पूर्व से प्रेम प्रसंग था. लेकिन इधर कुछ दिन से महिला का व्यवहार उसके प्रति बदल गया था. शायद उसका किसी और से अफेयर हो गया था. इसलिए प्रेम में धोखा मिलने के कारण कृष्णा ने अपने चचेरे भाई राहुल के साथ मिलकर पिछले कुछ दिन से मृतका को सबक सिखाने का योजना बना रहा था. कृष्णा ने बीती रात बात होने पर मृतका को बहला-फुसलाकर मिलने के लिए तैयार किया. सुबह तीन बजे के करीब मिस्ड कॉल के माध्यम से दोनों मिलने के लिए अपने-अपने घर से निकले एवं स्कूल पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Constable Recruitment Exam: भागलपुर में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ाया अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतका प्रेमी से मिलने के लिए बेटी को लाई थी साथ

मृतका अपनी बेटी नैना कुमारी को साथ लेकर आयी. कृष्णा योजना के मुताबिक चाकू लेकर राहुल के साथ आया था. मृतका व कृष्णा स्कूल के एक कमरे में बात कर रहे थे. उसकी बेटी व राहुल बाहर था. कुछ देर बाद दोनों लड़ने लगे. इस दौरान राहुल भी पहुंच गया. दोनों ने महिला के साथ मारपीट की. गला दबाया फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान मृतका की बेटी नैना भी पहुंची तो दोनों ने उसकी भी गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने गला घोटने में प्रयुक्त खून लगा हुआ गमछा, हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

जांच टीम में ये थे शामिल

जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, पुनि सह थानाध्यक्ष सदर सुबोध कुमार, पुअनि अविनाश कुमार थानाध्यक्ष सौरबाजार, पुअनि विक्की रविदास प्रभारी टीओपी एक, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि अंजली भारती, पुअनि जयशंकर प्रसाद जिला आसूचना इकाई, सशस्त्र बल सदर थाना एवं जिला आसूचना इकाई के अन्य कर्मी शामिल थे.

ये वीडियो भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें