पारिवारिक कलह में मां-बेटे ने खायी थी जहर, दोनों की मौत

पारिवारिक कलह में मां-बेटे ने खायी थी जहर, दोनों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:45 PM

सलखुआ .सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव में पारिवारिक कलह के कारण मां व पुत्र जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण इस घटना के संबंध में कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव निवासी पप्पू यादव के 16 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया. जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी तबियत बिगड़ता देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसके बाद रविवार की रात ही शव को गांव लाकर आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया गया. इस घटना से गुस्सायी पप्पू यादव की पत्नी रूबी देवी 40 वर्ष ने भी अपने पुत्र की निधन की खबर सुनकर जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी भी तबियत बिगड़ने लगी तबियत बिगड़ने पर उसे भी आनन फानन में सहरसा ले जाया गया तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह भी जिंदगी से जंग हार गयी. मिली जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल में ही रूबी देवी का भी सोमवार की देर शाम निधन हो गया. रूबी देवी के शव को खगड़िया में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां ले जाया गया. जहां उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जाता है कि पप्पू यादव वाहन चालक है और वह आये दिन नशे की हालत में घर में झगड़ा करता था. जिसका परिणाम यह हुआ कि मां व पुत्र दोनों ने जहर खा कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया. हालांकि थानाध्यक्ष द्वारा बाहरी सूचना पर गांव में पुलिस की टीम ले जाकर दोनों की खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. कुछ ग्रामीणों के अनुसार जिस खेत में लड़के का शव जलाया गया था, वहां देखा गया कि पूरा खेत जोत किया हुआ है. अब सवाल उठता है दोनों मां-बेटे का शव गया कहां. अगर शव को छुपाया जा रहा है तो क्यों जांच का विषय है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश ठाकुर का कहना है कि घटना से संबंधित कोई आवेदन थाना को नहीं मिला है. वैसे बाहरी जानकारी मिलने पर पुलिस जांच कर रही है. अंतिम में चौकीदार के आवेदन पर प्राथमिकी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version