घरेलू विवाद में मां व बेटे ने खाया जहर, बेटे की मौत, मां अस्पताल में भर्ती

रात के दो बजे आनन-फानन में जलाया शव, घर से सब हैं फरार

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:25 PM

रात के दो बजे आनन-फानन में जलाया शव, घर से सब हैं फरार मां की हालत भी है गंभीर, कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे ग्रामीण प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर / सलखुआ (सहरसा) सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव में रविवार की देर शाम घरेलू विवाद में मां व बेटे ने जहर खा लिया. इस घटना में पुत्र 16 वर्षीय पांडव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मां रूबी देवी का इलाज सहरसा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. उनकी स्थिति चिंताजनक है. सलखुआ थाना अंतर्गत गोरियारी गांव में मां और पुत्र द्वारा जहर खा लिए जाने की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना रविवार देर शाम की है. हालांकि इस मामले में ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरियारी निवासी पति पप्पू यादव और उनकी पत्नी रूबी देवी के बीच आये दिन घरेलू बात को लेकर विवाद होते रहता था. विवाद होने से गुस्साये पुत्र पांडव कुमार ने जहर खा लिया. उसके तुरंत बाद मां ने भी जहर खा लिया. जहर खाने के बाद बेटे की तबियत बिगड़ने पर उसे सिमरी बख्तियारपुर स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाकर उपचार कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मां रूबी देवी की भी तबियत बिगड़ने लगी. जिसे इलाज के लिए उसे भी सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. आनन – फानन में रात दो बजे जला दिया शव रविवार की देर शाम पप्पू यादव के पुत्र पांडव कुमार द्वारा जहर खा जिंदगी समाप्त कर लिए जाने के बाद रविवार रात दो बजे के करीब ही आनन-फानन में पांडव कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गोरियारी स्थित घर के आगे एक खेत में पांडव कुमार के शव को जला दिया गया. इधर घटना के बाद पप्पू यादव का घर सुनसान पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि पप्पू यादव निजी वाहन चालक है. वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने दाह संस्कार होने की बात कही. जिसके बाद सलखुआ थानाध्यक्ष ने दाह संस्कार किये गए स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध मे सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर गये थे. घर पर कोई नहीं मिला. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version