13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर हलचल तेज

शुक्रवार को प्रखंड के 58 मतदान केंद्रों पर 17 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद के लिए वोटिंग करायी जायेगी.

महिषी. शुक्रवार को प्रखंड के 58 मतदान केंद्रों पर 17 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद के लिए वोटिंग करायी जायेगी. शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए विभिन्न बूथों पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त होने की जानकारी मिली है. बीडीओ सुशील कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 17 पंचायतों में कुल 63 प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष एवं 174 प्रत्याशी प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य विद्यालय बघवा, पैक्स कार्यालय आरापट्टी, मवि ऐना, उ मावि बलिया सीमर कुंदह, मवि महिसरहो, पैक्स कार्यालय महिषी दक्षिणी, मवि झाड़ा, मवि सिरवार वीरवार एवं मवि तेलहर में तीन-तीन, उर्दू मवि भेलाही, उमवि. घोंघेपुर, मवि मनोबर, उमवि नहरवार, मवि लिलजा तेलवा पूर्वी एवं मवि वीरगांव में चार-चार, महिषी उत्तरी में दो तथा पैक्स कार्यालय तेलवा पूर्वी में पांच मतदान केंद्र बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार बघवा, महिषी उत्तरी, मनोबर, सिरवार वीरवार एवं वीरगांव में दो-दो प्रत्याशी, घोंघेपुर, कुंदह, नहरवार, झाड़ा, तेलहर एवं तेलवा पूर्वी में तीन-तीन प्रत्याशी, महिषी दक्षिणी में चार, भेलाही एवं तेलवा पश्चिमी में पांच-पांच तथा महिसरहो में छह, आरापट्टी में सात तथा ऐना में आठ प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. इसके अतिरिक्त 174 प्रत्याशी विभिन्न पंचायतों से सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. ………… फरार अभियुक्त गिरफ्तार सौरबाजार. बैजनाथपुर पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को बैजनाथपुर वार्ड 23 से गिरफ्तार किया. इसके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड 9 निवासी छोटेलाल पासवान का पुत्र सन्नू कुमार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें