सांसद व विधायक ने तेलवा में की गयी तैयारियों का लिया जायजा
क्षेत्र के महंथ दाहौर दास उच्च विद्यालय तेलवा में आज मुख्यमंत्री के आगमन पर की गयी तैयारियों का मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव व महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने अपने समर्थकों के संग पहुंच जायजा लिया.
महिषी. क्षेत्र के महंथ दाहौर दास उच्च विद्यालय तेलवा में आज मुख्यमंत्री के आगमन पर की गयी तैयारियों का मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव व महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने अपने समर्थकों के संग पहुंच जायजा लिया. मौके पर मौजूद सिमरी एसडीओ से विस्तृत जानकारी ली. सांसद दिनेश ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन सुखद है व क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने की संभावना प्रबल है. मुख्यालय डीएसपी ने जानकारी देते बताया कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. सुरक्षा का चार घेरा होगा व चिह्नित वीआइपी ही सुरक्षा घेरा में प्रवेश कर सकेंगे. वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. दो डीएसपी स्तर के अधिकारी, सौ से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन सौ से भी अधिक जवान सुरक्षा मोर्चा संभालेंगे. मौके पर महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राज कुमार साह, जद यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र देव, प्रहलाद रमण, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश साह, भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 28 – जायजा लेते मधेपुरा सांसद व महिषी विधायक. फोटो – सहरसा 29 – सत्तरकटैया में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते डीएम व एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है