सहरसा . लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मंगलवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सदन में जनहित के मुद्दे को उठाया. उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के तहत समस्तीपुर डिवीजन में मेमू शेड नहीं है. जिससे इन क्षेत्रों में चलने वाली मेमू ट्रेन का रैक मेंटेनेंस के लिए सोनपुर मेमू शेड भेजा जाता है. सोनपुर मेमू शेड में अत्यधिक मेमू ट्रेन जाने के कारण मेंटेनेंस का कार्य ठीक से नहीं हो पाता है. जबकि 125 करोड़ की लागत से सहरसा में मेमू शेड निर्माण के लिए मुख्यालय से मार्च में प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. अतिशीघ्र मेमू शेड का निर्माण नहीं होगा तो सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल, बरौनी, कटिहार, खगड़िया, मानसी, मुजफ्फरपुर, सोनपुर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी क्षेत्र में चलने वाली मेमू ट्रेन के मेंटेनेंस में भारी दिक्कत आ सकती है. उन्होंने रेलमंत्री से मांग किया कि सहरसा या मधेपुरा के अनुपयोगी स्लीपर फैक्ट्री की जमीन या बुधमा में मेमू शेड का निर्माण कराया जाय. …………………………………………. लर्निंग फैसिलेटर की गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज सहरसा . कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित लर्निंग फैसिलेटर की गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैंपस स्थित कार्यालय में बुधवार को की जा रही है. जिसमें केवाईपी को ब्रांड बनाने एवं इसे रोजगार उन्मुख बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विशिष्ट विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी. जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम ने बताया कि तकनीकी कौशल, व्यवहार कौशल, भाषा कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्मुखी कार्यक्रम में भारत स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर अमरेंद्र कुमार एवं विजय आनंद द्वारा व्यवहार कौशल, भाषा कौशल एवं सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पूजा यादव एवं प्रीति कुमारी के द्वारा तकनीकी कौशल पर चर्चा की जायेगी. इस तरह 21वीं सदी के सभी महत्वपूर्ण कौशल पर संबंधित परिचर्चा करते सरकार का इस महत्वाकांक्षी योजना को गति देने का सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम का नया पहल है. सभी केंद्र संचालक इस मुहिम में हिस्सा लेकर सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में सक्रियता प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है