Loading election data...

पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद ने लिखा पत्र

पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद ने लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:25 PM

शिवहर सांसद सह पंचगछिया गांव निवासी लवली आनंद ने रेलमंत्री से की मांग सत्तरकटैया. पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर राज्यरानी व गरीब रथ ट्रेन का ठहराव की मांग को लेकर शिवहर सांसद पंचगछिया गांव निवासी लवली आनंद ने रेलमंत्री अश्विनी चौबे को पत्र लिखा है. प्रेषित पत्र में उन्होंने बताया है कि राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन सरायगढ़ से पटना एवं गरीब रथ सहरसा से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए संचालित की जा रही है. लेकिन इस ट्रेन का ठहराव पंचगछिया स्टेशन पर नहीं हो रहा है. जिसे कारण यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने दोनों ट्रेन का ठहराव देने की मांग की है. मालूम हो कि 29 अक्तूबर को खादीपुर चबूतरा पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पंचगछिया स्टेशन का एक ऐतिहासिक महत्व है. यहां सभी ट्रेनों का ठहराव जरूरी है. सांसद की इस पहल की लोगों ने सराहना की है. कोसी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा, संरक्षक प्रवीण आनंद, बिजेंद्र यादव, प्रफुल्ल यादव, डॉ मदन यादव, सुकुमार यादव, आनंदी प्रसाद, शशिभूषण सिंह, वरूण झा, अजित कुमार, ज्ञान शंकर कुमार, कौशल यादव, बच्चा कामत सहित अन्य ने ख़ुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version