12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर व नगर आयुक्त की आपसी गुटबाजी का शिकार हो रहा है निगर निगम – जितेंद्र चौहान

महापौर व नगर आयुक्त की आपसी गुटबाजी का शिकार हो रहा है निगर निगम - जितेंद्र चौहान

11 सूत्री मांगों को लेकर 29 को निकलेगा विशाल जन आक्रोश रैली,पूर्व महापौर प्रत्याशी सह युवा समाज सेवी के नेतृत्व में की गयी बैठक प्रतिनिधि, सहरसा डीबी रोड स्थित जिला परिषद परिसर के पूजा रिसॉर्ट में नगर निगम के पूर्व महापौर प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी. बैठक में श्री चौहान के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम के सर्वांगीण विकास व आमजनों के हक अधिकार के लिए अगामी 29 जून को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन व जन आक्रोश रैली की निर्णय लिया गया. आयोजित बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते पूर्व महापौर प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने कहा कि सहरसा क्रांति की भूमि रही है एवं यहांं की जनता सदियों से हक अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है. नगर निगम के जनमानस ने पहली बार महापौर का निर्वाचन किया था. लेकिन महापौर व नगर आयुक्त की आपसी गुटबाजी से विकास कार्य अवरूद्ध है. जो भी इक्के-दुक्के कार्य हो रहे हैं. उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है. जनभावनाओं एवं जन आकांक्षाओं को चकनाचूर किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर की जनता त्राहिमाम कर रही है. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए दो-दो सफाई एजेंसी कार्यरत हैं एवं करोड़ों की उगाही की जा रही है. उसके बावजूद भी नगर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति नारकीय है. मॉनसून शुरू हो चुका है एवं जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. जनता के ऐसे दर्जनों सवाल का जबाव महापौर व नगर आयुक्त को देना होगा. बैठक को संबोधित करते हुए दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि नगर निगम के जनमानस ने बड़ी उम्मीद व आशा के साथ पहली बार महापौर का निर्वाचन किया. लेकिन निजी स्वार्थ व अहंकार में चूर महापौर निगम के पास पर्याप्त बजट रहने के बावजूद भी विकास से खिलवाड़ कर रही है एवं जनता के टैक्स के पैसे का आपस में बंदरबांट किया जा रहा है. लेकिन नगर की जनता अपने लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार के तहत सड़क से निगम तक मजबूती से संघर्ष करेगी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र के भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य को अतिशीघ्र शुरू कराने के लिए 29 जून को हजारों नगर वासियों के साथ जन आक्रोश रैली कर 11 सूत्री मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. वहीं जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए एक सशक्त टीम का गठन कर विभिन्न प्रचार तंत्र के माध्यम से नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर आमलोगों को जागरूक कर जन आक्रोश मार्च में शामिल होने का आग्रह किया जायेगा. शंकर शशि के संचालन में चली बैठक में कर्मलाल यादव, उपेंद्र साह, रेशमा शर्मा, सुमन कामत, गुंजेश्वर सिंह, रामचंद्र यादव, साजन शर्मा, अभिषेक मुन्ना, मिथिलेश झा, बीहड सिंह, पवन शर्मा, विपिन पंजियार सुभाष गांंधी, संगम सिंह, राजवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो -.सहरसा 18 व 19 – बैठक करते पूर्व महापौर प्रत्याशी व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें