सहरसा . बारिश ने नगर निगम की बरसात पूर्व तैयारी की पोल खोलकर रख दी है. मुख्यालय का कोई ऐसा सड़क व मुहल्ला बचा नहीं है जहां जल-जमाव नहीं है. बारिश में मुख्यालय की सड़कें व मुहल्ला नया बाजार, गांधी पथ, अली नगर, गंगजला, इस्लामिया चौक, गांधी पथ, न्यू कॉलिनी, हटिया गाछी सहित कई इलाके जलमग्न हो रहे हैं. जल-जमाव से लोग परेशान हैं. इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम में नाला उड़ाही की नाम पर कागजों पर ही खानापूर्ति की गयी है. कहीं भी कायदे से नाला उड़ाही नहीं किया गया है. अभी भी युद्धस्तर पर नाले की उड़ाही शुरू करने की जरूरत है. अन्यथा शहरी क्षेत्र गहरे संकट से घिर सकता है. जबकि पिछले तीन दिनों से हल्की वर्षा जारी है. दिन भर मौसम साफ रहने व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रह रहे हैं. वहीं शाम ढलने के बाद बूंदाबांदी शुरू होती है. जो सड़कों पर जमा कम होते जल-जमाव को फिर से हरा कर दे रहे हैं. साथ ही इन जल-जमाव के बीच जमा कचरे परेशानी का सबब बन रहा है. सड़कों पर सफाई नहीं होने से कचरा का जमाव व जल-जमाव के बीच लोगों का जीवन कठिन हो गया है. यह हालात शहरी क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में दिख रही है. वहीं निगम की तैयारी शून्य है. जिले में जाल हल्की वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जतायी है. अगुवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की देर संध्या 12.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की पूरी संभावना बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है