10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी हिमाचल प्रदेश से हुआ गिरफ्तार

मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया.

सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप 28 अक्टूबर की सुबह न्यायालय के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोलीमार हत्या मामले में मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा की. एसडीपीओ ने बताया कि 28 अक्टूबर की सुबह नामजद आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा अपने भतीजे के बाइक से घर से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर न्यायालय जाने के लिए नित्य दिन की भांति निकले थे. इस क्रम में पुरानी बाजार एनएच बायपास रोड के भौरा के समीप एक पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर दुलारचंद शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. इस कांड के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम लगातार हत्याकांड को लेकर अनुसंधान करते हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी. मुख्य हत्यारोपी संतोष कुमार घटना को अंजाम देने के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्य प्रदेश में पलायन कर गया था. जिससे गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न हो रही थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद यह पता किया कि हत्यारोपी संतोष कुमार हिमाचल प्रदेश में रह रहा है. कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम को संतोष की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया. टीम ने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब थाना क्षेत्र के बद्रीपुर चौक के समीप से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. संतोष कुमार की विधिवत गिरफ्तारी के बाद स्थानीय न्यायालय में पेशी कर गिरफ्तार संतोष कुमार को बख्तियारपुर थाना लाया गया. एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही कराया था. इसी बदले की भावना से उन्होंने दुलारचंद शर्मा की हत्या की. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, सतेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें