15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से खुलेआम घुम रहे हैं हत्या के आरोपी

चार माह से खुलेआम घुम रहे हैं हत्या के आरोपी

पीड़िता ने आलाधिकारियों को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलैया बस्ती निवासी महेश्वरी यादव हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक महेश्वरी यादव की पत्नी ने पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस कप्तान सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को दिये आवेदन में मृतक की पत्नी तेतरी देवी ने कहा है कि बीते 5 अगस्त को उनके घर पर चढ़कर जलैया बस्ती निवासी दबंग प्रवृत्ति के मुरारी यादव, कैलाश यादव, दिगंबर यादव, रौशन उर्फ लल्लू, सत्यम कुमार, चंद्रकिशोर यादव, देवो कुमार, परशुराम यादव, मिथिलेश यादव, गणेश यादव, कार्तिक यादव, अनिल यादव, बिपीन यादव, फूलो यादव, शशि यादव, क्रांति यादव हरबे हथियार से लैस होकर फायर करते आंगन सहित उनके घर में प्रवेश कर परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया तथा मारपीट कर लूटपाट की. जिसमें जख्मी उनके पति महेश्वरी यादव की इलाज के दौरान मौत हुई थी. उक्त घटना को लेकर उनके पुत्र रमेश यादव द्वारा सभी नामित के खिलाफ पस्तपार थाना में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के चार माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नामजद आरोपी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है तथा कभी भी किसी अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकता है. उन्होंने कहा कि अभियुक्तगण खुलेआम बोला करता है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी उनके मेल में है. उपरोक्त वाद से अधिकतर अभियुक्त को निर्दोष दिखाकर वाद से नाम हटवा देंगे. आगे कहा है की उपरोक्त आरोपी को सत्र न्यायाधीश मधेपुरा के द्वारा किसी हत्या के मामले में सजायफ्ता भी किया गया है. सभी अभियुक्त खुलेआम घुमने एवं उनके परिवार के सदस्यों को मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या किये जाने की धमकी देने से वे सभी दहशत में हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष पस्तपार पंकज कुमार यादव ने बताया कि 16 नामजद में 2 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. शेष की गिरफ्तारी नहीं होने पर वारंट कुर्की के आदेश के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन दिया गया है. आदेश प्राप्त होते ही गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें