हत्या कर पुआल के ढ़ेर में छुपा दिया शव

हत्या कर पुआल के ढ़ेर में छुपा दिया शव

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:26 PM
an image

पटोरी बहियार में पुआल की ढेर से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव स्थित बहियार में एक बांसबाड़ी के समीप गुरुवार की सुबह पुआल की ढेर से महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेज दिया और जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि पटोरी वार्ड नंबर 4 निवासी भूटाय राय की पत्नी 30 वर्षीय संझा देवी की हत्या किसी ने बुधवार को ही कर दी और शव को गायब कर दिया. महिला का पति पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. ससुर का देहांत हो गया है. वहीं बूढ़ी सास बुधवार को घास काटने गयी थी. तीन छोटे बच्चे हैं, जो घर पर थे. महिला ज़ब शाम को घर वापस नहीं आयी तब खोजबीन शुरू हुई और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस रात भर खोजबीन करते रही, लेकिन कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह में पुलिस ने पटोरी बाध से बांसबाड़ी के समीप पुआल की ढेर से महिला का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेजा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन को अंदेशा है कि किसी पड़ोसी ने हत्या कर शव को छुपाया होगा. मृतका सिहौल निवासी लक्ष्मी प्रसाद की पुत्री है. हालांकि समाचार प्रेषण तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. शव को देखने स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. महिला के चेहरे पर ज़ख्म का निशान है. यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने दुष्कर्म कर महिला की हत्या कर दी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि महिला का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version