मेरी उम्र कच्ची लेकिन जुबान है पक्कीः तेजस्वी यादव

मेरी उम्र कच्ची लेकिन जुबान है पक्कीः तेजस्वी यादव

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:34 PM
an image

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद बोले, राजद की बिहार में सरकार बनी तो माय बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को देंगे 25 हजार प्रतिमाह सहरसा . कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत सहरसा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि संगठन की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को पता होता है कि समाज में क्या समस्या है. इन समस्याओं को जानने के लिए पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर निर्णय ले रहे हैं. आज बेरोजगारी, गरीबी राज्य में अहम मुद्दा है. इसके निदान के लिए किया जा सकता है जानकारी लेते हुए निदान के उपाय किए जा रहे हैं. इसी के तहत जनता का आशीर्वाद अगले विधानसभा में उन्हें मिला तो वे महिलाओं की परेशानी को दूर करते हुए सरकार बनने के एक महीने के अंदर माय बहिन मान योजना को लागू करते हुए महिलाओं को 2500 रुपया प्रति माह देने का काम करेंगे. वहीं स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए पूरे राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली उपभोक्ताओं को देने का काम करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि गांव घरों में अलग समस्या है. उसके निदान के तहत सामाजिक सुरक्षा व वृद्धा पेंशन में मिलने वाले 400 रुपये को 1500 रुपये करने का काम करेंगे. वहीं छात्रवृत्ति बेरोजगारी भत्ता को भी लेकर अध्ययन किया जा रहा है कि किस प्रकार बेरोजगारों को राहत दिलाया जा सके. उन्होंने एनडीए सरकार पर तंज करते कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं व अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में थे तो पांच लाख नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी यादव जो लकीर खींच रहे हैं एनडीए के लोग खासकर मुख्यमंत्री उन लकीरों की नकल करने में लगे हुए हैं. वे यात्रा कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री सहित सभी विभाग के मंत्री यात्रा पर निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री के यात्रा में 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख का अनावश्यक खर्च किया जा रहा है. इससे कितने लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है. आज थाना, ब्लॉक स्तर पर रिश्वत ली जा रही है. अफसरशाही से लोग परेशान हैं. लोगों से मिल रहे समर्थन से उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार उन्हें अवश्य मौका देगी. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब चलने वाला नहीं है. तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जवान पक्की है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर उसे पूरा कर दिखाएंगे इसके लिए राज्य में पैसे की कमी नहीं होगी. मौके पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद मो महबूब अली केसर, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, जिला अध्यक्ष प्रो मो ताहिर, शक्ति मेहता, पूर्व एमपी प्रत्याशी डॉ चंद्रदीप यादव, शांतनु बुंदेला, उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात सहित अन्य मौजूद थे. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मत्स्यगंधा स्थित होटल मत्स्यगंधा बिहार रिसोर्ट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता सह जिला कोषाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव एवं राजद खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव बबलू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को चांदी का मुकुट, मत्स्यगंधा मंदिर का मोमेंटो, शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version