छापेमारी में देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

छापेमारी में देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:02 PM

सलखुआ . गुप्त सूचना के आधार पर सलखुआ पुलिस की कार्रवाई में 40 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया गया. जबकि भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया. घटना थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव की बतायी गयी है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुअनि कृष्णा प्रसाद यादव, पीएसआई दीपक कुमार राम को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर कार्रवाई के लिए भेजा गया था. पुलिस टीम ने निर्दिष्ट स्थान पर पहुंच कर वहां तलाशी लेनी शुरू की. जिसमें 40 लीटर देसी शराब खर पतवार के ढेर के नीचे एक जूट के बोरे में छुपाकर रखा पाया गया. जबकि पुलिस को आता देख तस्कर पहले ही खिसक गया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर तस्कर विशाल कुमार पिता पुलेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है तथा उसकी तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version