4 सितंबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस

4 सितंबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:14 PM

सिमरी बख्तियारपुर. राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस 4 सितंबर को मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 01 से 19 वर्ष के बच्चों को क्रीमी से मुक्ति दिलाना है. जिससे उसके स्वास्थ्य पर हो रहे प्रतिकूल प्रभाव को रोका जा सके. इस अभियान के जरिए बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा व जीवन की गुणवत्ता मे सुधार किया जा सके. क्रीमी नाशक दवा के सेवन से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो तथा बच्चे नियमित स्कूल आये. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चे को 04 सितंबर को एक ही दिन दवा खिलाना है. लेकिन किसी कारण से कोई बच्चा छूट जाता है तो उसे 11 सितंबर को मॉप अप राउंड के तहत सभी को दवा खिलाने का लक्ष्य है. 01 वर्ष से 05 वर्षों तक के बच्चों को आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी. साथ ही वर्ग 01 से 12 वीं वर्ग तक के बच्चों को स्कूलों के माध्यम से खिलाया जायेगा. इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता के लिए प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक व नोडल अध्यापक को स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम तथा पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार द्वारा हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर के मीटिंग हॉल मे प्रशिक्षित किया गया है. इस दौरान बीपीएम कुंदन कुमार एवं बबलू कुमार उपस्थित रहे. अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में प्रखंड के सभी सेविका को राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका पल्लवी झा, सीमा कुमारी, बीसीएम कमर जहां, यूनिसेफ़ बीएमसी मिथिलेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version