हवन के संग नवाह संकीर्तन संपन्न
मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के नरसिंह बाबा दलान पर मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पूसी पूर्णिमा से अष्टनाम संकीर्तन हवन के संग भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ.
महिषी. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के नरसिंह बाबा दलान पर मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पूसी पूर्णिमा से अष्टनाम संकीर्तन हवन के संग भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. आयोजकों ने बताया कि दशकों से बाबा दलान पर विश्व शांति व मानव कल्याण की मंशा से नौ दिवसीय अष्टयाम का आयोजन सार्वजनिक सहयोग से होता आया है. नवाह में प्रमंडल के कई नामचीन कीर्तन मंडली को बुलाया गया था. सभी मंडली एक दूसरे से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ा व वाहवाही ली. निर्बाध व सफल संयोजन में अमिताभ मिश्र, संजीव मिश्र, माधव मिश्र चंदन कुमार झा, गुड्डू झा, सागर कुमार, डबलू सहित दर्जनों स्वयंसेवियों ने अहर्निश सेवा दे परमार्थ सिद्धि की कामना की. फोटो – सहरसा 02 – कीर्तन का आनंद लेते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है