पांच केंद्रों पर कदाचार मुक्त हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

पांच केंद्रों पर कदाचार मुक्त हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:16 PM

25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल सहरसा .जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गयी. परीक्षा को लेकर 2962 बच्चों ने अपना फार्म भरा. जिसमें लगभग 2509 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. जानकारी देते जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिला मुख्यालय के जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार एवं मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में वीक्षकों के गहन निगरानी में परीक्षा संचालित की गयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर 2962 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें लगभग 2509 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी केंद्रों पर शांतिपुर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version