आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधित कार्यों की वर्तमान स्थिति की अपर समाहर्ता ने की समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा .अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधित कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्तमान माह में लक्ष्य से अधिक लगभग 114 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया. जिसके लिए संबंधित विभाग के कार्य की सराहना की व इस गति को बरकरार रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला परिवहन कार्यालय की प्रगति राजस्व संग्रहण के संदर्भ में अपेक्षानुरूप नहीं पाया गया. जिसको लेकर राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जांच अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएसआर को औचक रूप से प्रतिमाह कम से कम तीस स्थलीय जांच का निर्देश दिया. भू-राजस्व समीक्षा क्रम में नवहट्टा, बनमा इटहरी अंचलों की प्रगति अत्यंत धीमी पायी गयी. संबंधित अंचलों को भू राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. माप तौल कार्यालय को सरकारी माप तौल उपकरणों की जांच एवं नगर पंचायत नवहट्टा को बोर्ड की बैठक आहुत करने के बाद होल्डिंग टैक्स संग्रहण अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया. बैठक में वन प्रमंडल, मत्स्य, राष्ट्रीय बचत, नगर निगम, कृषि, सिंचाई को राजस्व संग्रहण कार्य में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए ठोस प्रयास का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है