कार्य में लापरवाही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कहरा, सलखुआ, सिमरी डीएस से पूछा स्पष्टीकरण

कार्य में लापरवाही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कहरा, सलखुआ, सिमरी डीएस से पूछा स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 5:25 PM
an image

स्वास्थ्य विभाग की डीएम ने की गहन समीक्षा, डीपीओ आईसीडीएस से कारण पृच्छा का निर्देश सहरसा . विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों व संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी. विगत तीन महीनों में भव्या पोर्टल पर निबंधित मरीजों को उपलब्ध करायी गयी चिकित्सीय सुविधा समीक्षा के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहरसा, अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर, पतरघट, कहरा, बनमा इटहरी की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पायी गयी. जिसको लेकर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कार्य में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी गयी. भव्या पोर्टल पर निबंधित मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया एवं नवहट्टा की सराहना की एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इसके अनुसरण का निर्देश दिया. जीवन रक्षक आवश्यक दवा उपलब्धता समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराने के लिए अधियाचना प्रेषित है, वर्तमान में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. लेकिन किसी भी प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जिला अस्पताल से समन्वय स्थापित करते हुए तत्संबंधी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आगंतुक मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़े. इसे सुनिश्चित करना सरकारी अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही होगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना समीक्षा के क्रम में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च जोखिम गर्भावस्था से संबंधित महिलाओं की ससमय पहचान करने व उन्हें सम्यक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में उपलब्धि 58 प्रतिशत पायी गयी. कुछ पीएचसी नवहट्टा, कहरा, सलखुआ, बनमा इटहरी, पंचगछिया की उपलब्धि जिला औसत से कम पायी गयी. जिसको लेकर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ठोस कार्ययोजना के आधार पर संस्थागत प्रसव के संदर्भ में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. पूर्ण टीकाकरण समीक्षा क्रम में जिला का औसत 96 प्रतिशत पाया गया. कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कहरा, महिषी, सलखुआ, बनमा इटहरी का प्रदर्शन पूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में असंतोषजनक पाया गया. जिसके कारण इन स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में संतोषजनक उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई की सख्त हिदायत दी. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि कार्यशील 162 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में से 126 में जन आरोग्य समिति का गठन कर लिया गया है एवं 42 स्थलों पर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. जिलाधिकारी ने शेष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में जन आरोग्य समिति गठित करने एवं समिति की बैठक का आयोजन प्राप्त निर्देश के आलोक में मासिक स्तर पर हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ई संजीवनी टेलीमेडिसिन जिसके माध्यम से आवश्यकतानुसार संपर्क करने पर जिला अस्पताल में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर द्वारा चिकित्सीय सलाह देने का प्रावधान है, की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा क्रम में शत प्रतिशत प्राप्त मामलों के निष्ठापूर्वक निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गयी कि दूरभाष संख्या 14416 के माध्यम से मानसिक रूप से व्यथित व्यक्तियों को चिकित्सीय सलाह, सहायता देने का प्रावधान है. सलाह के बाद आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्ति को दवा भी उपलब्ध कराया जाता है. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में असंतोषजनक उपलब्धि होने के कारण बीसीएम बनमा इटहरी, कहरा, पतरघट, सलखुआ, सौरबाजार, सिमरी से इस संबंध में वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण डीपीओ आईसीडीएस से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. एनआरसी की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में प्रत्येक प्रखंड को कम से कम पात्र दो बच्चों को एनआरसी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. अनमोल ऐप पर आवश्यक जानकारी एंट्री कार्य में शिथिलता के तहत निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण नौ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं संबंधित एएनएम के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कहरा, सलखुआ, सिमरी डीएस से कारण पृच्छा किया गया. जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सम्यक उपलब्धता का निर्देश दिया. बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version