कोसी की दुर्दशा के लिए सत्तापक्ष व विपक्ष जिम्मेदार सहरसा. बिहार में विकास और सुशासन के तमाम दावों के बावजूद आम जनता की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की दुर्दशा को लेकर सरकार और विपक्ष, दोनों पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि दशकों से सत्ता परिवर्तन होता रहा है, लेकिन जनता की हालत में कोई सुधार नहीं आया, जंगल राज से लेकर तथाकथित सुशासन राज तक, सत्ता बदली, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था और आम जनता की परेशानियां जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी भी इंस्पेक्टर राज कायम है. जहां आम लोगों की आवाज सरकारी आंकड़ों और खोखले दावों के नीचे दबकर रह जाती है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब हर चुनाव में विकास और सुशासन की बातें होती हैं तो फिर आज तक जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हुआ. बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सहरसा और कोसी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है. सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं हो रही, शिक्षक बहाली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. युवाओं को ऐसी शिक्षा दी जा रही है जो सिर्फ डिग्री देने तक सीमित है, जो डिग्री रोजगार के लायक नही है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने के बजाय नौकरियां खत्म करने में लगी है. पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव के समय डबल इंजन सरकार के नेता प्रगति यात्रा कर रहे हैं तो विपक्ष के युवराज खेतों से गोभी खरीदकर अपनी छवि चमका रहे हैं. बिहार सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग की बोली लगती है, स्मार्ट मीटर घोटाला, पुल गिरने की घटना और ब्यूरोक्रेसी में भ्रष्टाचार इसका साफ उदाहरण है. बिहार में ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक सिर्फ वसूली और बंटवारे का खेल चल रहा है. पलायन और बाढ़ से कोसी की जनता बेहाल है, रोजगार न होने के कारण लोग मजबूर होकर अन्य राज्यों में जाने को विवश हैं. किशोर कुमार ने दावा किया कि बिहार की इन सभी समस्याओं का समाधान प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बनी जन सुराज पार्टी लेकर आयी है. यह पार्टी गांधी के आदर्शों और अंबेडकर के विजन पर चलते हुए हर गांव और व्यक्ति के समग्र विकास पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी शिक्षा, रोजगार और पारदर्शिता पर ध्यान देकर बिहार की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि वे अपने भविष्य और राज्य के विकास के लिए सही नेतृत्व का चयन करें, तभी सशक्त और समृद्ध बिहार का सपना पूरा हो सकेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नवल किशोर सिंह, डॉ नवनीत सिंह, विष्णु स्वरूप, डॉ सुरेंद्र झा, नरेश जयसवाल, रामचंद्र चौधरी, सोहन झा, मुकेश कुमार सिंह, मो हैदर रहमान, सोनू सिंह, पीयूष प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 02 – प्रेसवार्ता में मौजूद पूर्व विधायक सहित अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है