Loading election data...

समस्तीपुर रेलवे मंडल की नई पहल, पूर्णिया कोर्ट, मानसी, सहरसा रेलखंड पर सीधी बिजली से होगा ट्रेन का परिचालन

समस्तीपुर रेलवे मंडल की नई पहल, पूर्णिया कोर्ट, मानसी, सहरसा रेलखंड पर सीधी बिजली से होगा ट्रेन का परिचालन

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:27 PM

ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना से होगी बिजली उत्पन्न, रेलवे मंडल प्रशासन करेगी ट्रेनों का परिचालन, दौरम मधेपुरा व पंडोल में बनेगा सब स्टेशन 50 करोड़ की राशि खर्च का अनुमान, अगस्त महीने में हो सकता है टेंडर जारी सहरसा. समस्तीपुर रेलवे मंडल अब भारतीय रेल में नई पहल करने वाली है. सब ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द ही समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना के तहत उत्पन्न बिजली से ट्रेनों का परिचालन करेगी. इस परियोजना के तहत पावर स्टेशन निर्माण को लेकर मंडल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए प्रथम चरण में समस्तीपुर रेलवे मंडल के दौरम मधेपुरा में 2.5 मेगावाट व पंडौल स्टेशन के पास 7.5 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इन दोनों योजना पर करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इन दोनों योजना पर काम को लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित कर दिया है. रेल सूत्रों की माने तो अगस्त महीने में इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा सब स्टेशन का निर्माण शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि मंडल प्रशासन ने बिजली की बचत को लेकर हाल ही में मंडल के 30 स्टेशनों को सौर ऊर्जा से जगमग किया था. स्टेशनों पर मिल रही सफलता के बाद अब सौर उर्जा पावर सब स्टेशन बनाने की कवायत तेज की गयी है. रेलवे मंडल प्रशासन की योजना डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली की खपत को कम करने के लिए रेलवे मंडल प्रशासन सार्वजनिक व निजी साझेदारी के तहत समस्तीपुर रेलवे मंडल के दौरम मधेपुरा में 2.5 मेगावाट व पंडौल स्टेशन के पास 7.5 मेगावाट कुल 10 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर सब स्टेशन निर्माण करने वाली है. इस दोनों योजना को पूरा करने में करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. हर दिन 40 हजार यूनिट बिजली का होगा उत्पादन रेल अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों योजना के शुरू हो जाने पर हर दिन लगभग 40 हजार यूनिट प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन होगा. यह बिजली रेनुवल एनर्जी की दिशा में रेलवे द्वारा बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा. … ट्रेनों में अवैध वेंडर के खिलाफ विशेष अभियान सहरसा . रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 28 जुलाई से आगामी तीन अगस्त तक ट्रेनों में अवैध वेंडर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के सभी डिवीजन के संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है. वहीं सहरसा मानसी, सहरसा पूर्णिया एवं सहरसा फारबिसगंज रेलखंड में सभी ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version