टेन कोर्ट बिल्डिंग में लगायी गयी नई लिफ्ट, डीजे ने फीता काटकर किया उद्घाटन

टेन कोर्ट बिल्डिंग में लगायी गयी नई लिफ्ट, डीजे ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:26 PM

सहरसा . जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने टेन कोर्ट बिल्डिंग में लगाए गये नए लिफ्ट का सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. टेन कोर्ट बिल्डिंग के मुख्य गेट के पास लगी कई महीनों से खराब लिफ्ट की जगह पर नई लिफ्ट लगायी गयी. लिफ्ट फिनलैंड की कोने कंपनी के द्वारा लगायी गयी. कंपनी सुपरवाइजर संदीप कुमार एवं ठेकेदार रवि कुमार ने कहा कि कोने कंपनी 100 से ज्यादा देशों में काम करती है. लिफ्ट खराब रहने के कारण अधिवक्ता एवं मुवक्किलों को काफी परेशानी होती थी. टेन कोर्ट बिल्डिंग में लिफ्ट के फिर से शुरू होने से वरिष्ठ वकीलों एवं पक्षकारों को खासी राहत मिलेगी. लिफ्ट खराब रहने से लोगों को ऊपर चढ़ने में परेशानी होती थी अब आसानी से आ जा सकेंगे. लिफ्ट के शुभारंभ मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा एसीजेएम प्रथम सह सब जज प्रथम चंदन कुमार वर्मा, जिला विधिवेत्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार झा, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद, लाल मोहन सिंह, विनय कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, ज्योति कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version