नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों के साथ की बैठक
नशीली पदार्थ की बिक्री पर शत प्रतिशत विराम लगाने का प्रयास किया जाएगा.
थानाध्यक्ष ने कहा नशीले पदार्थ की बिक्री पर शत प्रतिशत विराम लगाने का होगा प्रयास सोनवर्षाराज थाना परिसर में शुक्रवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य लोग व बुद्धिजीवी के साथ बैठक आयोजित कर आपस में विचार विमर्श किया. थानाध्यक्ष ने आमजनों से पुलिस को सहयोग करने की अपील करते कहा कि बिना आमजनों के सहयोग के पुलिस खुद के बल पर कानून का राज्य स्थापित करने में असफल साबित होगी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक एक कर अपने अपने सुझाव व समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी, नशीली कफ सिरप, नशीली टेबलेट, गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थ की बिक्री पर शत प्रतिशत विराम लगाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को अपनी समस्या लेकर थाना पहुंचने वालों को एक बडा़ राहत देते कहा कि उन्हें बाहर से आवेदन लिखवाकर लाने की कोई जरूरत नहीं है. जरूरतमंदों को थाने में ही आवेदन लिखवाए जाने की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही जनता दरबार में पहुंचने वाले सभी आमजनों का निराकरण किया जाएगा. लेकिन इसके लिए धैर्य रखने व समय देने की आवश्यकता है. इस दौरान मौके पर आमजनों ने मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने कि मांग की. उन्होंने कहा कि बाजार के सभी व्यवसायी, सीएसपी संचालक व फाइनेंस कर्मियों के साथ भी जल्द एक बैठक कर जाम का स्थायी समाधान किया जाएगा. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह, मुखिया ललन यादव, अमीर राम, मो मसीर आलम, निर्भय कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, अमरेंद्र भास्कर, शंभू सिंह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह बुलबुल, नरेश साह, मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह, सुधीर कुमार सिंह, हशीरउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………………………. बांस काटने व खाली जमीन पर झोपड़ी बनाने का लगाया आरोप सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी सुरेश देव ने मारपीट, छीना झपटी एवं जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाते थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि बसियाघाट में अपने जमीन में लगे बांस को काटने एवं उसी जगह पर खाली जमीन में आदिवासी समाज द्वारा जबरन झोपडी चढ़ाने एवं मना करने पर मारपीट, छीना झपटी एवं जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. दिए आवेदन पर पुलिस जांच में जुटी है. उन्होंने सुमन मुर्मू, मनोज मुर्मू एवं भगवान हेम्ब्रम सहित अन्य पर आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है