हड़ताल पर डटे एनएचएम कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हड़ताल पर डटे एनएचएम कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 6:50 PM

सौंपा मांगपत्र कहा, मांगों के पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल सहरसा . बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांंगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी, सीएचओ, संविदा पर एएनएम ए ग्रेड, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर पिछले दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आंदोलन कर्मी ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से सदस्यों ने जिला स्वास्थ्य समिति से सदर अस्पताल होते सिविल सर्जन कार्यालय वेश्म में पहुंचकर अपने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. साथ ही 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को दिया. जिनमें मुख्य मांग समान काम के बदले समान वेतन, एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, एनएचएम कर्मियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने, विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने की मांग शामिल है. मौके पर बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद कुमार खांं, जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार, सावन कर्ण, अभिषेक कुमार सिंह, कुमार प्रियांशु, अभिषेक मिश्रा, पवन किशोर सिंह, संजय मोहंती, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, जिला मंत्री शरद कुमार, सीएचओ संघ संयोजक दिनेश, विश्वजीत, दिनेश चौधरी, अजमल, सविता बास्की, सीमा कुमारी, पूजा, चंदन, महेंद्र, अभिमन्यु, शुभम, विश्वजीत, रूपा चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. प्रश्नकाल के दौरान सांसद ने पटना-पूर्णियां राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में देरी का उठाया मामला सहरसा. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सांसद दिनेश चंद्र यादव ने जनहित के मुद्दे को उठाया. उन्होंने सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित प्रश्न करते कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने एवं निविदा कार्य पूरा होने के बाद भी बिदुपुर, दलसिहसराय, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज के रास्ते पटना-पूर्णियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य प्रारंभ होने में विलंब के क्या कारण है. राष्ट्रीय राजमार्ग 106 एवं 107 की वर्तमान स्थिति क्या है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निमार्ण में विलंब के क्या कारण है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version