Loading election data...

विभिन्न आयुवर्ग में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के नौ बच्चों का हुआ चयन

वरीय खिलाड़ी कुमारी अदिति ने सभी वर्ग के 33 बच्चों के साथ भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:07 PM

लोगों ने दी शुभकामना सहरसा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय ओपन नेटबॉल खेल प्रतियोगिता बिहट बरौनी बेगूसराय में आयोजित किया गया. जिसमें सहरसा जिला से टीम प्रभारी के रूप में जिला नेटबॉल संयोजक सह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय झपड़ा टोला प्रमोद कुमार झा, सचिव सह मध्य विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक राज किशोर गुप्ता, वरीय खिलाड़ी कुमारी अदिति ने सभी वर्ग के 33 बच्चों के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका से स्मृति कुमारी, राज नंदनी कुमारी, स्मृति कुमारी, भारती कुमारी, बालक में अंकित कुमार, अंडर 17 बालिका वर्ग से प्रतिभा कुमारी, सोनाली कुमारी सभी मध्य विद्यालय मोहनपुर, बालक वर्ग में सोनू कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा, अंडर 19 बालिका वर्ग में एसएनएसआरकेएस कॉलेज की अंजली कुमारी सहित कुल नौ बच्चों ने आपना प्रतिभा दिखाकर राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता जो अंडर 14, अंडर 19 छत्तीसगढ में दो दिसंबर से छह दिसंबर तक होगा एवं अंडर 17 पंजाब में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगा, में बिहार टीम में भाग लेंगे. चयनित बच्चे राज्य के साथ अपने गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला का नाम रौशन करने के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं. मौके पर नेटबॉल अध्यक्ष आनंद कुमार झा, जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, मोहनपुर पंचायत मुखिया संजीव जायसवाल चौधरी, मध्य विद्यालय मोहनपुर प्रधानाध्यापक राघव कुमार सिंह, मो सद्दाम, पुनीता कुमारी, नेटबॉल उपाध्यक्ष निर्भय कुमार झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा प्रधानाध्यापक मनोज चौधरी, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव शशिभूषण, प्रणव प्रेम, विकास भारती, मनोरंजन सिंह, हॉकी सचिव सुनील कुमार झा, खो खो सचिव मंजूश्री वात्स्यायन, सेवानिवृत शिक्षिका तारा सिंह, कबड्डी सचिव आशीष रंजन, इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन जिला सचिव मुकुंद माधव, कुश्ती सचिव हरेंद्र नारायण सिंह, जितेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र नारायण सिंह, साकिब रहमानी, मनीष कुमार खां, नीतीश कुमार, विकास मिश्र, नेटवाॅल संयुक्त सचिव इं राजेश यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेश यादव सहित अन्य ने सभी चयनित बच्चों को बधाई एवं शुभकामना देते कहा कि ये बच्चे राष्ट्र स्तर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे. …………………………………………………………………………………….. बाढ़ प्रभावित योग्य लाभुकों को बाढ़ सहायता राशि दिलाने को लेकर सांसद को भेजा पत्र सहरसा मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के तहत नवहट्टा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन समस्याओं को लेकर जदयू नवहट्ट प्रखंड अध्यक्ष कमल नारायण गुप्ता ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पत्र प्रेषित कर समस्याओं की जो ध्यान दिलाया है. उन्होंने कहा कि नवहट्टा प्रखंड के तहत बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलने वाली बाढ़ सहायता राशि से लगभग 30 प्रतिशत योग्य लाभुक लाभ से वंचित रह गये हैं. साथ ही लगभग 40 प्रतिशत अति बाढ़ प्रभावित परिवार को सुख राशन फूड पैकेट नहीं मिला है. उन्होंने आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली बाढ़ राहत सहायता का लाभ शत प्रतिशत दिलाने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version