profilePicture

सौ में नब्बे शोषित हैं, दस का शासन नहीं चलेगा

सौ में नब्बे शोषित हैं, दस का शासन नहीं चलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:24 PM
an image

राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई ने मनायी जयंती सहरसा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई की ओर से रविवार को अमर शहीद बाबू स्व. जगदेव प्रसाद व महिषी के पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी नेता स्व परमेश्वर कुंवर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान महासचिव सीएम झा बौआ ने की. समारोह उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया. समारोह को संबोधित करते प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि जगदेव बाबू ने नारा दिया था सौ में नब्बे शोषित है, दस का शासन नहीं चलेगा. नब्बे भाग हमारा है, दस का सत्ता नहीं चलेगा. उन्होंने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज वे डाल रहे हैं वह लंबी व कठिन होगी. इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेंगे व तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. जीत अंततोगत्वा हमारी होगी. उन्हें भारत की लेनिन के नाम से भी जाना जाता है. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष संगीता पोद्दार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बैजनाथ विमल, श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन सिन्हा, छात्र जिलाध्यक्ष अंकित आर्य, सुमन कुमार, गौरव कुमार, श्याम सुंदर राय, अखलाक के सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version