निषाद समाज कल्याण व उत्थान के लिए विगत 10 वर्षों से है संघर्षशील : मुकेश सहनी

निषाद समाज कल्याण व उत्थान के लिए विगत 10 वर्षों से है संघर्षशील : मुकेश सहनी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 5:43 PM

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी कहा, वीआईपी पार्टी की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को कराया जायेगा मछली भात का भोजन सहरसा . निषाद आरक्षण संकल्प तीन के तहत सरकार बनाओ अधिकार पाओ यात्रा के क्रम में रविवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहरसा पहुंचे. इस अवसर पर सुपर मार्केट स्थित कला भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार बिंद व संचालन पूर्व अध्यक्ष रेशमा शर्मा ने किया. मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी को पाग, चादर, माला व पुष्प गुुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में यह तीसरी यात्रा है. यह पदयात्रा एक वर्ष तक चलेगी. यह यात्रा एक अक्तूबर से प्रारंभ हुई है, जो तीन चरणों में चलेगी. वहीं इसका समापन दो अक्तूबर 2025 को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के कल्याण एवं उसके उत्थान के लिए विगत 10 वर्षों से संघर्षशील हैं. जब देश गुलाम था तो हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी देकर संघर्ष कर देश को आजादी दिलाई. बाबा साहब ने संविधान की रचना कर हमें मौलिक अधिकार दिया. जिसके तहत जिसकी जितनी संख्या होगी, वही राजा बनेगा. हमें वोट गिराने का अधिकार नहीं होता तो पिछड़ा का बेटा कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता. आपका सपना तभी साकार होगा, जब आपको अधिकार मिलेगा. सरकार को सभी के लिए सोचना चाहिए. निषाद जाति आजादी के इतने वर्ष बाद भी आज तक गरीब है. सहनी ने कहा कि बंगाल एवं दिल्ली में निषाद जाति के लोगों को आरक्षण मिला हुआ है तो फिर बिहार में क्यों नहीं दिया जा रहा है. सरकार पांच किलो चावल देकर हमें गुलाम बनाना चाहती है. हमें चावल नहीं अच्छे स्कूल, अस्पताल एवं अच्छी सरकार चाहिए. आप सर झुका के चलें या सर उठाकर यह आप पर निर्णय करना है. निषाद जाति के लोग आज टिकट नहीं मांग रहे हैं बल्कि टिकट का बंटवारा कर रहे हैं. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि आप चाहते हैं कि निषाद जाति का बेटा उप मुख्यमंत्री बने तो इसके लिए संगठन को मजबूत बनायें. हर बूथ तक संगठन को मजबूत करें. तैयारी नहीं रहेगी तो हार निश्चित है. अपने वोट की ताकत को समझें. हमारी आबादी 10 प्रतिशत है, लेकिन उस अनुसार हमें हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है. हम जिसके साथ खड़े रहेंगे, उसकी सरकार बनना निश्चित है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापारवाही से बांध टूटी है. लाखों लोगो की जिंदगी से खिलवाड किया गया एवं हजारों परिवार बेघर हुए. सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को मछली भात का भोजन कराया जायेगा. साथ ही जो लोग नवरात्र के व्रत में हैं, उन्हें फल मुहैया कराया जायेगा. मौके पर जिलध्यक्ष गोपाल बिंद, ब्रह्मदेव मुखिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार, अभिषेक वर्मा, रेशमा शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी मिथिलेश विजय, महिला ज़िलाध्यक्ष शांति देवी, सज्जन मुखिया, सावित्री देवी, डॉ एसएन सहनी, देवनारायण मुखिया, युवा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र मुखिया, दिनेश मुखिया, सकलदेव मुखिया, हरे राम मुखिया, गणेश मुखिया, सनोज सहनी, मंतोष कुमार सहनी, शंकर कुमार, जनार्दन सहनी, भूपेंद्र सहनी, लक्ष्मण मुखिया, रामचंद्र मुखिया, देवानंद यादव, धनोज पासवान, रिंकू देवी, अनिरुद्ध मुखिया, रंजीत दास तांती,राजाराम मुखिया, अभिषेक वर्मा, महेंद्र मुखिया, अनिरुद्ध मुखिया, दिलखुश मुखिया, नंदन यादव, विकास मुखिया, चंदन सिंह, सामंत कुमारी रिंकू, अशोक मुखिया, सीताराम मुखिया, डॉ अरविंद चौधरी, जिला प्रवक्ता शत्रुघ्न शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version