12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मिश्र बने बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम के दल प्रबंधक

नीतीश मिश्र बने बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम के दल प्रबंधक

विभिन्न खेल संघों ने दी बधाई सहरसा . 30 नवंबर से चार दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 17 बालक प्रतियोगिता में बिहार टीम की तरफ से दल प्रबंधक के रूप में नीतीश मिश्रा को चयनित कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने भेजा है. नीतीश मिश्रा जिले के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने ऑनर्स की पढ़ाई के बाद बीपीएड व एमपीएड किया. साथ ही खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में फुटबॉल से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की है. फिलहाल नीतीश मिश्रा जेल कॉलोनी मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं. नीतीश मिश्रा ने लगातार कई वर्षों से जिले में फुटबॉल को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया है. जिला खेल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि कोसी के कछार में स्थित नवहट्टा प्रखंड के एकाढ़ गांव से सफर करते नीतीश मिश्रा ने आज बिहार फुटबॉल टीम के दल प्रबंधक के रूप में प्रतिनिधित्व करने का काम किया है. नीतीश मिश्रा चार भाई बहन में सबसे छोटे हैं. नीतीश मिश्रा के पिता भगवान मिश्र, माता मुन्नी देवी रक्तकाली मंदिर स्थित भगवती के परम भक्त हैं. यही से उनके जीवन के सफर की शुरुआत हुई है. घर में खेलकूद का बहुत अच्छा माहौल नहीं था. फिर भी नीतीश ने फुटबॉल को अपना जीवनसाथी बनाया व फुटबॉल के दम पर ही बीपीएड, एमपीएड की पढ़ाई कर फिर फुटबॉल से एनआईएस किया है. नीतीश मिश्रा की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी, जिला खेल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी, जेल कॉलोनी मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक विमल कुमार, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा, जिला खो खो संघ सचिव मंजू वात्स्यायन, एथलेटिक संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला वालीबॉल संघ अध्यक्ष मनीषा रंजन, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला साइकिलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला रस्सा कस्सी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला बैडमिंटन संघ सचिव राजा रणवीर सिंह, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला बॉल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु मिश्र,टाउन फुटबॉल क्लब के ब्रह्मदेव हंसदा, अमिन्द्र कुमार अमर, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह नयन, शैयद समी अहमद, राणा रंजन सिंह सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया एवं नीतीश को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें