अनाथ बालक के हत्या मामले में 21 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
22 अगस्त को फार्म संचालक द्वारा मामूली बात को लेकर मेरे भतीजा की गला दबाकर हत्या कर दर गयी थी
प्रतिनिधि, सौरबाजार अनाथ बालक की हत्या मामले में 21 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित संतोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा मुस्कान कुमार सौरबाजार नगर पंचायत स्थित निर्मल कुमार के मुर्गा फार्म पर नौकरी करता था. जहां 22 अगस्त को फार्म संचालक द्वारा मामूली बात को लेकर मेरे भतीजा की गला दबाकर हत्या कर दर गयी थी और घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. मृतक बालक के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. जिसके कारण मृतक का पालन पोषण उनके चाचा द्वारा हीं किया जा रहा था. घटना के बाद सौरबाजार थाना में मृतक के चाचा संतोष कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज तो कर लिया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिसके कारण पीड़़ित पक्ष पूरी तरह मायूस है और पुलिस की तरफ न्याय के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं. लेकिन पुलिस इस घटना में अबतक यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या. हत्या मामले में मृतक के चाचा द्वारा मुर्गा फार्म संचालक निर्मल कुमार, शिवशंकर साह और प्रमोद साह को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया है. मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है