पैक्स चुनाव के लिये 57 अध्यक्ष व 177 सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन
पैक्स चुनाव के लिये 57 अध्यक्ष व 177 सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन
सत्तरकटैया . प्राथमिक क़ृषि साख समिति पैक्स चुनाव के लिये 11 पंचायतों में कुल 57 अध्यक्ष व 177 प्रबंध समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. तीन दिनों से चल रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड कार्यालय में भारी भीड़ लगी रही है. भीड़ के मद्दे नजर प्रखंड कार्यालय परिसर को बेरीकेडिंग कर दिया गया है. मेन गेट से सिर्फ उम्मीदवार, प्रस्तावक व समर्थक को ही प्रवेश मिल रहा है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने बताया की पैक्स चुनाव के लिये 11 से 13 नवंबर तक हुए नामांकन में 57 अध्यक्ष व 177 सदस्य पद के लिये पर्चा भरा गया है. 14 से 16 संविक्षा,19 को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन, 26 को मतदान व 27 को मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा. मतपेटी रखने व काउंटिंग की व्यवस्था महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा में की गयी है. उन्होंने बताया की प्रखंड क्षेत्र स्थित 14 पैक्स में दो पैक्स शाहपुर व भेलवा नगर निगम में चला गया एवं ओकाही का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है. इन तीनों पैक्स को छोड़कर सत्तर, बिजलपुर, विशनपुर, पूरीख, रकिया, बरहसेर, पंचगछिया, पटोरी, बिहरा, सिहोल, बारा पंचायत में पैक्स का चुनाव कराया जाएगा. जिसके लिये कुल 45 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. 11 पंचायत में कुल 28 हजार 851 मतदाता पैक्स चुनाव में वोटिंग करेंगे. पंचायत का नाम अध्यक्ष पद सदस्य पद पूरीख 05 11 रकिया 05 19 बरहसेर 04 05 पंचगछिया 09 15 बिजलपुर 04 28 पटोरी 05 20 सत्तर 03 15 बिहरा 05 13 विशनपुर 09 33 सिहोल 04 17 बारा 04 07 कुल 57 177
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है