25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:40 PM

सहरसा, सौरबाजार. प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत सहरसा पुलिस ने 25 हजार के एक ईनामी वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सदर थाना में प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में कुख्यात व फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सौरबाजार थाना, सोनवर्षाराज थाना व जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने जिले के 25 हजार का ईनामी वांछित कुख्यात अपराधी सौरबाजार सर्राही वार्ड 16 निवासी शत्रुधन यादव के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव को गुप्त सूचना के आधार पर सिर्राही गांव के बहियार से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि उक्त अपराधी के विरुद्ध सहरसा जिला अंतर्गत सोनवर्षाराज थाना व सौरबाजार थाना में विभिन्न मामलों में छह कांड दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी को लेकर टीम में पुलिस उपाधीक्षक (साईबर थाना) सह प्रभारी जिला आसूचना इकाई अजीत कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष पुअनि अविनाश कुमार, सौरबाजार अपर थानाध्यक्ष पुअनि गुड़िया कुमारी, पुअनि राघवेंद्र कुमार, पुअनि रंजन कुमार सिंह, सपुअनि फिलिप्स कुमार समेत सोनवर्षाराज एवं सौरबाजार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version