अब लखपति बनकर अपने परिवार को तरक्की की राह पर अग्रसर कर रही हैं दीदियां
अब लखपति बनकर अपने परिवार को तरक्की की राह पर अग्रसर कर रही हैं दीदियां
लखपति जीविका दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित सहरसा .विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक क्रियाकलापों में अपनी छाप छोड़ने वाली जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां अब लखपति बनकर अपने परिवार को तरक्की की राह पर अग्रसर कर रही है. जीविका समूह के सहयोग से लखपति बन चुकी ऐसी जीविका दीदियों को जीविका कार्यालय नवहट्टा में रविवार को आयोजित लखपति दीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को लखपति दीदी योजना का औपचारिक शुभारंभ जलगांव से किया गया. जिस अवसर पर कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जिसका सीधा प्रसारण नवहट्टा प्रखंड के तीनों उन्नति, प्रभावती एवं सप्तकोशी संकुल स्तरीय संघ में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां जुड़ीं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद भी किया. लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवारों की वार्षिक आय न्यूनतम एक लाख रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में प्रखंड की जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवार समूह से वित्तीय मदद प्राप्त कर जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़ रहे हैं. लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की तारीफ करते कहा कि इन समूहों ने ना केवल आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त किया है. बल्कि उनके जीवन में एक नयी दिशा भी दी है. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रभारी बीपीएम आलोक मिश्रा ने कहा कि जीविका से जुड़ने से जीविका दीदियों के परिवार की आमदनी बढ़ रही है एवं आर्थिक सहयोग से विभिन्न प्रकार के रोजगार करने वाली दीदियों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपनी वार्षिक आमदनी कम से कम एक लाख रुपए कर ली है. साथी ही आगामी वर्षों में पारिवारिक निवेश योजना बनाकर जीविका पूंजीकरण निधि एवं बैंको के सहयोग से सभी दीदियों को लखपति बनाने का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक ने किया. कार्यक्रम में जीविका नवहट्टा के क्षेत्रीय समन्वयक संतोष मिश्रा, लेखापाल माधव झा, अभिषेक आकाश, जय प्रकाश नारायण, विमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, गुफरान अहमद खान, चंदन कुमार, मुकेश, सोनी समेत प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं संकुल स्तरीय कर्मी उर्मिला देवी, सुलेखा कुमारी, मीना कुमारी, रूपा कुमारी, अस्मिता कुमारी, रामनंदन ठाकुर सहित अन्य शामिल हुए. साथ ही मंजू देवी, ललिता देवी, जमीला खातून, गुड़िया देवी, अर्चना देवी, सुलेखा देवी, गुंजन देवी, सालेहा खानम, सुनीता देवी, पूजा देवी समित सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थी. फोटो – सहरसा 04 – प्रमाणपत्र के साथ लखपति दीदियां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है