अब 22 व 27 फरवरी को खुलेगी कुंभ स्पेशल

अब 22 व 27 फरवरी को खुलेगी कुंभ स्पेशल

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:36 PM

सहरसा. अब 22 व 27 फरवरी को प्रयागराज जाने के लिए सहरसा जंक्शन से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुलेगी. गाड़ी संख्या 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते, गाड़ी संख्या 05561 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, को सहरसा से सुबह नौ बजे खुलकर दोपहर 2.45 बजे पटना, शाम 7.40 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन एक बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर तीन बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version