कोसी तटबंध के अंदर कबीरा धाप में मुख्यमंत्री ने वीसी से किया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में कबीरा धाप बाजार स्थित नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. वहीं कबीरा धाप में प्रखंड प्रमुख सरिता संगम की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के बन जाने से यहां अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रसव, एएनसी, परिवार नियोजन ऑपरेशन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य भविष्य में किया जा सकता है. इस मौके पर कबीरा धाप स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के डॉ प्रेम शंकर, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, लेखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, बीसीएम श्याम कुमार समेत आशा कार्यकर्ता, एएनएम, डाॅ अरविंद कुमार, सुनील यादव, रामभरोस प्रसाद महतो, गंगा राम महतो, अरविंद निषाद, चानन मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान, मुरारी यादव, समाजसेवी रिगन, विधायक के साथ खुशीलाल भगत, वसी अहमद, मेराज आलम के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है