15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त करेंगे अब छात्र – विधायक

पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त करेंगे अब छात्र - विधायक

विधायक ने किया खोचरदेवा में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन सलखुआ. सलखुआ प्रखंड़ क्षेत्र के चानन पंचायत में उत्क्रमित हाई स्कूल खोचरदेवा में बुधवार को स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन फीता काटकर किया. बताते चले कि सरकार के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए आईसीटी प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न हाई स्कूल में ईडिक कंपनी द्वारा कंप्यूटर लगाया गया है. उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में कंप्यूटर की स्थापना होने से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने जाते हैं. उन्हें अच्छी शिक्षा मिले, यह सरकार का उद्देश्य है. उद्घाटन समारोह में विधायक को विद्यालय परिवार द्वारा एचएम मंतोष रजक, मुकेश कुमार मुकुंद ने पाग, माला भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर कंप्यूटर शिक्षक आलोक सिंह, ख़ुशीलाल भगत, मेराज आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि रमन कुमार, विद्यानंद यादव, केदार महतो, पिंटू यादव, अर्जुन महतो, शिक्षक मुकेश मुकुंद, आलोक सिंह, रितेश मिश्रा, सद्दाम हुसैन, मिलान सिंह, रविंद्र रवि, मुरारी कुमार, पंकज कुमार, सुफियान, किरण कुमारी, रश्मि कुमारी, रीना कुमारी, माला कुमारी, चंदा रानी, निखिल ठाकुर सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. सभा में विधायक से ग्रामीणों ने ग्राम में व्याप्त समस्याओं को सुनाते राहत की मांग की. बिजली ट्रांसफार्मर, तार, जल निकासी, पेयजल की व्याप्त समस्या के लिए विधायक से विनती की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें