अब नेताओं के उड़नखटोले से गूंजने लगेगा आसमान

तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, मंगल पांडे सहित अन्य नेताओं का कार्यक्रम आज

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:09 PM

तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, मंगल पांडे सहित अन्य नेताओं का कार्यक्रम आज प्रतिनिधि, सहरसा. आगामी सात मई को तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चुनाव गतिविधियां तेज हो गयी है. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को संपन्न होने के बाद तीसरे चरण के लिए मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी शनिवार से काफी बढ़ गयी है. अब नेताओं के उड़नखटोले से आसमान गूंजने लगेगा. जिला प्रशासन जहां शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव की अंतिम तैयारी में जुटा है. वहीं अब क्षेत्र में वरीय नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. जिले में मुख्य मुकाबला एनडीए गठबंधन व इंडिया गठबंधन के बीच ही होना तय माना जा रहा है. दोनों दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में राष्ट्रीय नेताओं सहित राज्य के वरीय नेताओं, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री सहित अन्य कद्दावर नेताओं की चहल-पहल सुनाई देने लगी है. प्रत्याशी व उनके समर्थक भी सघन जनसंपर्क में जुट गये हैं. इधर, सूर्य भगवान भी अपने तेवर में आते जा रहे हैं व प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन इसका कोई असर प्रत्याशियों पर नहीं पड़ रहा है. तेज गर्मी के बीच प्रत्याशी लगातार बिना थके हर घर संपर्क में जुटे हैं. सुबह से लेकर देर संध्या तक गांव, शहर की गलियों में प्रत्याशी व उनके समर्थक जन संपर्क कर रहे हैं. प्रत्याशी आगामी सात मई को होने वाले मतदान से पूर्व एक-एक मतदाता से संपर्क की कोशिश में जुटे हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुटे हैं, जबकि मतदाता अब भी पूरी तरह खामोश हैं व अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को आश्वस्त कर अपने घर से विदा कर रहे हैं. वरिष्ठ नेताओं का आज से कार्यक्रम शुरू. दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तीसरे चरण में सात मई को कोसी प्रमंडलीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इसे लेकर वरिष्ठ नेताओं का अब जिले में आने की शुरुआत हो रही है. राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित पूर्व उपमुख्यमंत्री व कद्दावर नेताओं के कार्यक्रम निर्धारित हो रहे हैं. सभी अपने नेताओं के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति ले रहे हैं. जिले के मतदाता मधेपुरा व खगड़िया लोकसभा के लिए अपना मतदान करेंगे. इसे लेकर वरिष्ठ नेताओं का क्षेत्र में आगमन शुरू हो चुका है. अपने प्रत्याशी इंडिया गठबंधन की ओर से मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद के प्रत्याशी प्रो कुमार चंद्रदीप के चुनाव प्रचार के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को सौरबाजार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं रविवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राज्य सरकार के मंत्री मंगल पांडे व जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के लिए सोनवर्षा राज में चुनावी सभा को संबोधित करते लोगों को पक्ष में मतदान के लिए अपील करेंगे. वहीं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के घटक दल लोजपा आर प्रत्याशी के लिए आगामी एक मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जबकि मधेपुरा लोकसभा से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवहट्टा में आगामी दो मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री सहित अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम की भी संभावना बन रही है, लेकिन अबतक औपचारिक रूप से इसकी स्वीकृति नहीं ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version